Chhattisgarh

KORBA कुसमुंडा खदान में देखिए यूं आया सैलाब, बह गया अधिकारी:देखिए लाइव विडियो

कोरबा,28 जुलाई 2024। एस ई सी एल की मेगा कोल माइंस कुसमुंडा में शनिवार को अचानक आए जल सैलाब में बह गए अधिकारी जितेंद्र नागरकर का कोई पता नहीं चला है।अब इस घटना का वीडीओ सामने आया है।जिसे खदान से गुजर रहे एक ट्रक के ड्राइवर ने लिया है।प्रबंधन,खदान बचाव दल,पुलिस,एसडीआरएफ का बचाव दस्ता रेस्क्यू में लगा है।एक अधिकारी का कहना है कि खदान में इतनी भारी मात्रा में पानी के साथ मिट्टी बही है कि बचाव में मुश्किल आ रही है।

मशीन भी पूरी क्षमता से काम नहीं कर पा रही क्योंकि खदान की यह जगह फिसलन भरी है।यहां ये याद रहे कि शनिवार की दोपहर तेज बारिश के बीच खदान में जल सैलाब आया जिसमें फंसे चार पांच कर्मचारी तो किसी तरह बच गए किंतु अधिकारी जितेंद्र नागरकर बह गए।वे कोई तीन साल पहले चंद्रपुर महाराष्ट्र स्थित डब्ल्यू सी एल से ट्रांसफर हो यहां आए थे।वे पुनः वहां अपने ट्रांसफर की कोशिश में थे।उनका परिवार चंद्रपुर में ही रहता है।

Related Articles

Back to top button