रायसेन में सजा श्री खाटू श्याम जी का दरबार: जगराता में बिहार, जयपुर और भोपाल की भजन गायिका ने दी प्रस्तुति, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी हुए शामिल

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Raisen
  • Bhajan Singers From Bihar, Jaipur And Bhopal Performed In Jagrata, State Health Minister Also Attended

रायसेन10 मिनट पहले

रायसेन शहर में पहली श्री खाटू श्याम जी का दरबार सजाया गया। इसमें बिहार जयपुर और भोपाल की प्रसिद्ध भजन गायिकाओं ने एक से बढ़कर एक श्री खाटू श्याम जी के भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस भव्य आयोजन में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी शामिल हुए। उन्होंने भी आम लोगों की तरह नीचे बैठकर जगराते का आनंद लिया।

कार्यक्रम रात 8 बजे से रायसेन शहर के दशहरा मैदान के पास स्थित सेंट्रल स्कूल के सामने वाले मैदान पर आयोजित किया। देर रात तक चलता रहा मंच पर भगवान श्री कृष्ण और राधा जी की झांकी भी सजाई गई। वही आयोजकों ने उपस्थित जनसमूह पर फूलों की वर्षा भी की।

सबसे पहली प्रस्तुति भोपाल की निशा द्विवेदी ने दी। इसके बाद जयपुर से सुरभि चतुर्वेदी और आखरी में बिहार से रेशमी शर्मा ने एक से बढ़कर एक श्री खाटू श्याम जी के भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान जगराते में मौजूद पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। वहीं कई लोग नाचते भी नजर आए।

मंच पर सजाया था श्री खाटू श्याम जी का दरबार रायसेन शहर में पहली बार श्री खाटू श्याम जी का दरबार सजाया गया। यह आयोजन रायसेन शहर के श्री श्याम मित्र मंडली की ओर से आयोजित किया गया। आयोजन में श्री खाटू श्याम मंदिर के पुजारी दिग्विजय सिंह चौहान भी पहुंचे तो उनका आयोजकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष बबलू मीणा, भाजपा नेता बृजेश चतुर्वेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मंच पर पहुंचे। श्री खाटू श्याम जी दरबार के दर्शन किए वह मंदिर के पुजारी का पुष्प मालाओं से स्वागत भी किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button