National

फर्जी मैसेज भेजा गया, फिर 1.68 लाख की ठगी हुई, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली,5 सितम्बर ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. ताजा मामला नागपुर का है, जहां जालसाजों ने एक व्यक्ति से 1.68 लाख रुपये की ठगी कर ली. जानकारी के मुताबिक शातिरों ने एक सरकारी कोयला कंपनी के एक कर्मचारी को इलेक्ट्रिसिटी बिल का फर्जी मैसेज भेजा. इसमें यह मेंशन था कि पीड़ित के नाम पर बिजली का बिल बकाया है. एजेंसी के मुताबिक पीड़ित ने ठगी के बाद मामले की शिकायत पुलिस से की. वहीं, पुलिस ने बताया कि राजेश कुमार अवधिया (46) एक सरकारी कोयला कंपनी में काम करते हैं. उन्हें 29 अगस्त को एक मैसेज मिला था. इसमें कहा गया था कि उनके नाम से बिजली का बिल बकाया है. मैसेज में बिल नहीं भरने पर बिजली आपूर्ति बंद करने की बात कही गई थी. पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने मैसेज में मेंशन किए गए एक एप्लीकेशन को डाउनलोड किया. खापरखेड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि लिंक पर क्लिक करने के तुरंत बाद राजेश कुमार के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो गया. राजेश के बैंक अकाउंट से 1.68 लाख रुपये निकाल लिए गए. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद IPC और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी और अन्य अपराधों में FIR दर्ज कर ली है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.

Related Articles

Back to top button