श्योपुर में दहेज प्रताड़ना का मामला: 2 लाख रुपए नहीं लाई तो ससुराल वालों ने पीटा, पति समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज

[ad_1]
श्योपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

श्योपुर में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है। ससुराल वालों की मांग पर विवाहिता ने मायके से दहेज में दो लाख रुपए लाने से इनकार किया, तो पति सहित 4 लोगों ने महिला के साथ मारपीट कर दी। उसे घर से निकाल दिया, फरियादी की शिकायत पर महिला पुलिस थाने ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मामला ढोढर थाना इलाके के भूतकक्षा गांव का है। बताया जा रहा है कि किन्नपुरा गांव निवासी फरियादिया हेमलता पिता मुकेश रावत की शादी कुछ समय पूर्व भूतकक्षा गांव निवासी नारायण उर्फ सुमेर रावत पिता मुन्ना रावत के साथ हुई थी। ससुराल वाले विवाहिता को शादी के बाद से ही परेशान किया जा रहा था, उसे बार-बार मायके से रुपए लाने के लिए कहा जा रहा था। पिछले 2 दिनों से उसे अपने मायके से दो लाख रुपए दहेज में लाने के लिए कहा जा रहा था।
रुपए नहीं दिए तो घर से निकाला
जब विवाहिता ने उनकी बात नहीं मानी तो आरोपी नारायण उर्फ सुमेर रावत, हरेती बाई, सियाराम और पिस्ता भाई रावत ने उसके साथ मारपीट करके उसे घर से निकाल दिया। शिकायत के बाद महिला पुलिस थाने ने सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट, दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
महिला पुलिस थाने में पदस्थ एसआई लक्ष्मी बघेल का कहना है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए महिला के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाले जाने की शिकायत मिली है। शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
Source link