Chhattisgarh

Korba: ईद मिलादुन्नबी के मौके पर राताखार से निकाला गया छोटे बच्चो का जुलूस

कोरबा- जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर राताखार बजरंग चौक से छोटे बच्चो का जुलुस निकाला गया दोपहर 3 बजे जुलुस राताखार का बस्ती का गस्त करते हुए दर्री रोड होते हुए जामा मस्जिद पहुँची ,जुलूस में सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे , जामा मस्जिद कमेटी ने जुलूस का इस्तेकबाल (स्वागत) किया और बच्चो को नास्ता कराया गया साथ ही सभी बच्चो को कॉपी और पेन दिया गया और बच्चों का हौसला अफजाई किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम जमात के सरपरस्त कारी सैय्यद सब्बीर अहमद असरफी , सुन्नि मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक खान असरफी व जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिज़वी, सरवर हुसैन खान ,हाफिज तनवीर आलम असरफ अली, मकसूद आलम सोहेल अहमद ,वसीम अकरम सोहेल ,अमन रज़ा जामा मस्जिद कमेटी के मेम्बर व सभी कमेटी के सदस्य लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button