Chhattisgarh

BALCO NEWS : आगजनी:अज्ञात लोगों ने बाइक में लगाई आग, जलकर खाक…

0.करीब 1:00 बजे अज्ञात अपराधियों ने मेरे बाइक में आग लगा दी।

कोरबा,24 नवंबर। अज्ञात अपराधियों ने आज बालकों नगर निवासी समीर शर्मा,पिता बसंत शर्मा का बाइक में आग लगा दिया। जिसे बाइक पूरी तरह से जल गया।‌ घटना आज गुरुवार दोपहर करीब 1:00 बजे का बताया जा रहा है।घटना को लेकर भुक्तभोगी बालको नगर के सेक्टर 03 निवासी समीर शर्मा ने बताया कि दो पहिया वाहन नंबर CG 12 Z 6055 मेरे रिंग रोड में खड़ा कर के किसी दुकान में कुछ समान लेने गया था, उसी बीच मे कोई अज्ञात आदमी ने बाइक को आग लगा दी ।

Related Articles

Back to top button