जांजगीर चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: SBI बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा, 26 जून ।जांजगीर चांपा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में SBI बैंक नैला में चोरी का प्रयास करने वाले एक आरोपी और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान विजय यादव पिता शिवराज यादव उम्र 24 वर्ष निवासी धनवार पारा कोरबा और एक विधि से संघर्षरत बालक के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक 13.06.25 को भारतीय स्टेट बैंक शाखा नैला प्रबंधक द्वारा बैंक को बंद करने के बाद अपने घर चला गया था। दो दिन अवकाश होने पर दिनांक 16.06.25 को बैंक आया तो देखा कि बैंक के नीचे का ग्रिल, शटर का ताला और ऊपर का ग्रिल का शटर का ताला टूटा हुआ था। कुछ सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था, लेकिन रकम की चोरी नहीं हुई थी।
पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में सायबर टीम द्वारा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा का बारीकी से अवलोकन किया गया। तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर CSP जांजगीर श्रीमति कविता ठाकुर के नेतृत्व में कोरबा टाउन से घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी विजय यादव ने अपने साथी एक विधि से संघर्षरत बालक के साथ दिनांक 13.06.25 के रात्रि में मोटर सायकल से चोरी करने के नियत से जांजगीर आना और बैंक के शटर के ताला को तोड़कर बैंक अंदर जाकर चोरी के लिये रकम ढूंढना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जांजगीर निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी, निरीक्षक सागर पाठक साइबर सेल प्रभारी, साइबर टीम सउनि विवेक सिंह, प्र.आर. मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर. सहबाज खान, गिरीस कश्यप, प्रदीप दुबे, माखन साहू, श्रीकांत सिंह थाना जांजगीर से आर ईश्वरी राठौर का सराहनीय योगदान रहा।