Chhattisgarh

KORBA: अधिवक्ता कमलेश साहू एवं उसके साथियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज

  • गुंडों को लेकर रात्रि में महिला का मकान खाली करने पहुंचा था

कोरबा, 18 जून । थाना कोतवाली कोरबा में दर्ज प्रथम सूचना पत्र के मुताबिक प्रार्थना शुक्ला के सीतामढ़ी कोरबा होटल आश्रय के पास स्थित मकान पर कब्जा करने के नियत से दिनांक 17.06.2025 के रात्रि करीब 10.45 बजे कमलेश साहू ,रोहित साहू ,विपिन साहू और अन्य लोग कबाड़ का सामन लेकर मकान में रखने की कोशिश कर रहे थे , कहा गया कि मकान को उनके द्वारा खरीद लिया गया है । मना करने पर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया गया । महिला का कपड़ा भी फाड़ दिया गया है । थाना कोतवाली कोरबा में कमलेश साहू रोहित साहू ,विपिन साहू और अन्य के विरुद्ध प्रकरण मामला क्रमांक 453/2025 धारा 296(अश्लील गाली गलौच), 351(3) (जान से मारने की धमकी),115(2)(मारपीट),3(5)(सामूहिक रूप से हमला ) के तहत अपराध दर्ज हुआ है । घटना का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें रात्रि के अंधेरे में महिला के घर में महिला और घर के अन्य सदस्यों के साथ कुछ लोग मारपीट करते गाली गलौज धमकी देते दिख रहे हैं । वीडियो में कमलेश साहू भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है ।


कमलेश साहू जिला न्यायालय कोरबा में अधिवक्ता है ,जानकारी के अनुसार प्रार्थना शुक्ला और उसके सास के मध्य उक्त मकान विवाद का मामला न्यायालय में चल रहा है । कमलेश साहू एक पक्ष का वकील है , उसका पक्षकार मकान को कब्जा करने के एवज में कमलेश साहू को मकान बिक्री करने का वायदा किया है । इसी कारण से कमलेश साहू अपने अपने भांजा रोहित साहू को मोहरा बनाकर उस मकान को गुंडों के बल पर कब्जा करने पहुंचा था ।
घटना स्थल पर और वीडियो में प्रार्थना शुक्ला के विरुद्ध न्यायालय में केस करने वाला पक्षकार दिखाई नहीं दे रहा है , न ही उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखाया गया है ।

प्रश्न यह है कि विधि के जानकार व्यक्ति को ऐसी कौन सी आवश्यकता आन पड़ी कि न्यायालय में लंबित मामले में बिना न्यायालय के आदेश के रात्रि के 11 बजे गुंडों के बल पर महिला के साथ मारपीट कर मकान को कब्जा करने पहुंच गया ।
यह उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता कमलेश साहू पूर्व में मजिस्ट्रेट कोर्ट पाली में फर्जी जमानतदार पेश करने के मामले में करीब 2 माह तक जेल में भी रह चुका है ।

Related Articles

Back to top button