उत्साह के साथ मनाई गई भगवान सहस्त्रबाहु जयंती: छिंदवाड़ा के शांतिनाथ लॉन में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

[ad_1]
छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती पर क्षत्रिय ताम्रकार समाज के द्वारा शांतिनाथ लान में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। ताम्रकार नवयुवक मंडल के अध्यक्ष सचिन ताम्रकार ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस साल भी भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती ताम्रकार समाज के द्वारा उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई।

खासकर इस दौरान छिंदवाड़ा शहर के शांतिनाथ लॉन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। दरअसल भगवान सहस्त्रबाहु जयंती आयोजित किए गए इस कार्यक्रम कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु शामिल हुए।
विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई आयोजित
इस विशेष कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता सहित फैंसी ड्रेस आयोजन और डांस प्रतियोगिता का आयोजन इस दौरान किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक युवतियों ने अपने हुनर की प्रस्तुति दी,एवं समाज के बुजुर्गों का सम्मान किया गया कार्यक्रम के दौरान देवी जागरण का भी आयोजन किया गया।

जिसमे मध्यभारत का प्रसिद्ध माँ शारदा देवी जागरण ग्रुप डायरेक्टर नंदू ताम्रकार व गायिका पूजा गोल्हानी ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी और प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों व समाज के टॉपर बच्चों को सम्मानित भी किया गया। यह मुख्य बात यह रहेगी टॉपर आने वाले बच्चों को अनिल ताम्रकार के द्वारा सम्मानित किया गया।
Source link