KORBA: प्रभारी सचिव व महापौर ने किया ’’ इको स्टेप्स ’’ का शुभारंभ

0 निगम के 05 प्रमुख उद्यानों का संधारण, संरक्षण करेंगे बैंकर्स
0 कार्यक्रम में कलेक्टर, आयुक्त, सभापति सहित पार्षदों, जनप्रतिनिधियों की रही विशिष्ट उपस्थिति
कोरबा 04 दिसम्बर 2025 -छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव एवं कोरबा जिला के प्रभारी सचिव रोहित यादव एवं महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने आज निगम की अभिनव योजना ’’ इको स्टेप्स ’’ बैंकर्स ग्रीन एप्रोच का शुभारंभ किया। इस मौके पर कलेक्टर अजीत वसंत, आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, सभापत नूतन सिंह ठाकुर, सी.ई.ओ. जिला पंचायत दिनेश नाग, वरिष्ठ पार्षद अशोक चावलानी व नरेन्द्र देवंागन, एम.आई.सी.सदस्य हितानंद अग्रवाल, सरोज शांडिल्य, ममता यादव, पार्षद पकंज देवांगन, वर्षा दिनेश वैष्णव, सुभाष राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की विशिष्ट उपस्थिति रही।
नगर पालिक निगम कोरबा एवं सहयोगी बैंकों की संयुक्त पहल पर ’’ इको स्टेप्स ’’ बैंकर्स ग्रीन एप्रोच की अभिनव योजना संचालित की गई है, इसके अंतर्गत निगम के उद्यानों के संधारण, संरक्षण, संचालन आदि की महती जिम्मेदारी विभिन्न बैंकों को दी गई है। संबंधित बैंक इन उद्यानों के संधारण, संरक्षण व वहाॅं पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य अपने स्वयं के व्यय व स्त्रोतों से करेंगे, इससे एक ओर जहाॅं नागरिकों को उद्यानों में बेहतर सुविधाएं मिलेगी, वहीं दूसरी ओर इन उद्यानों के संधारण, संचालन व संरक्षण में निगम द्वारा व्यय की जाने वाली लाखों रूपये की राशि की बचत होगी। आज घंटाघर निहारिका मुख्य मार्ग पर स्थित स्मृति उद्यान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव व केारबा जिला प्रभारी सचिव रोहित यादव एवं महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत के द्वारा उक्त योजना का विधिवत शुभारंभ किया गया, प्रभारी सचिव, महापौर व अन्य अतिथियों ने बैंकर्स प्रतिनिधियों को पौधेयुक्त गमले भेंटकर योजना का शुभारंभ कराया।
इको स्टेप्स – निगम का बेहतरीन कदम
इस मौके पर प्रभारी सचिव रोहित यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि ’’ इको स्टेप्स ’’ बैंकर्स ग्रीन एप्रोच की यह योजना नगर पालिक निगम कोरबा का एक बेहतरीन कदम है, इससे उद्यानों की व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार आएगा, सुविधाएं बेहतर हो सकेंगी। उन्होने कहा कि वर्तमान में आम जनमानस अपने स्वास्थ्य को लेकर बेहद जागरूक हो चुका है, उन्हें उनकी स्वास्थ्य गतिविधियों के लिए एक सुविधायुक्त स्थल उपलब्ध कराना आवश्यक है, निगम के इस कदम से उद्योनों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी, जिसका सीधा लाभ लोगों केा मिलेगा। इस मौके पर प्रभारी सचिव श्री यादव ने स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में कोरबा को आठवांॅ स्थान प्राप्त होने की बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि को प्राप्त करने में कोरबा के सभी पार्षदों, जनप्रतिनिधियों विशेषकर यहाॅं के नागरिकों एवं निगम के अधिकारी कर्मचारियों की एक बड़ी सहभागिता रही है, जिसके लिए मैं आप सभी को साधुवाद देता हूॅ।
स्वच्छ, सुंदर, प्रदूषणमुक्त कोरबा हेतु सबकी सहभागिता जरूरी
इस मौके पर महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छ, सुंदर एवं प्रदूषणमुक्त कोरबा की संकल्पना को पूरा करने हेतु सबकी सहभागिता अत्यंत जरूरी है, कोरबा के हमारे नागरिकबंधुओं को बेहतर सुविधाएं मिले, इस दिशा में नगर निगम लगातार कार्य कर रहा है। ’’ इको स्टेप्स ’’ योजना के तहत निगम द्वारा अभी फिलहाल 05 प्रमुख उद्यानों को संधारण, संरक्षण हेतु बैंकों को दिया गया है, उन्होने इस मौके पर बैंक के प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे उन्हें सौपे गए दायित्वों का पूरी इच्छाशक्ति के साथ निर्वहन करते हुए कोरबा के नागरिकबंधुओं को उद्यान से जुड़ी बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने में अपनी महती सहभागिता दें।
निगम को 50 लाख रू. की होगी वार्षिक बचत
इस मौके पर आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि निगम द्वारा आज जिन 05 उद्यानों के संधारण, संरक्षण व संचालन की जिम्मेदारी बैंकों को दी गई है, उन उद्यानों के संधारण, संरक्षण व संचालन आदि में निगम द्वारा प्रतिवर्ष लगभग 50 लाख रूपये का व्यय किया जाता था, अब इन उद्यानों की जिम्मेदारी बैंकों को दिए जाने से निगम को प्रतिवर्ष लगभग 50 लाख रूपये की बचत होगी, जिसका उपयोग निगम अन्य नागरिक सुविधाओं की बेहतरी एवं विकास व निर्माण कार्यो में कर सकेगा। आयुक्त श्री पाण्डेय ने कहा कि बैंकों द्वारा इन उद्यानों का शत प्रतिशत संधारण का कार्य अपने स्वयं के व्यय से किया जाएगा, उद्यानों में सुविधाओं की बेहतरी के साथ-साथ उद्यानों में पहुंचने वाले लोगों की सुविधा हेतु आर्गेनिक फूड व ड्रिक्स की व्यवस्था, चिल्ड्रन प्ले एवं सीनियर सिटीजन एरिया, बैंकिंग एवं इन्सोरेंस जानकारी केन्द्र के साथ विविध योजनाओं के प्रचार प्रसार के केन्द्र भी स्थापित होंगे।
इन 05 उद्यानों का संधारण करेंगे बैंक
निगम के जिन 05 प्रमुख उद्यानों के संधारण, संरक्षण व संचालन हेतु बैंकों को दिया गया है, उनमें महाराष्ट्रा बैंक को पुष्पलता उद्यान, एच.डी.एफ.सी. बैंक को स्मृति उद्यान, इंडियन ओवरसीज बैंक को साडा कालोनी शिव मंदिर उद्यान, आई.डी.एफ.सी. बैंक को महाराणा प्रताप नगर उद्यान तथा स्टेट बैंक आफ इंडिया को रविशंकर नगर उद्यान की जिम्मेदारी दी गई है।
कार्यक्रम के दौरान निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूआ, प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार मनोज शर्मा,उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, जोन कमिश्नर भूषण उरांव, एन.के.नाथ व विनोद शांडिल्य, लेखाधिकारी भवकांत नायक, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.संजय तिवारी, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, सहायक अभिंयता राहुल मिश्रा, उद्यान अधीक्षक आनंद राठौर, पूर्व पार्षद दिनेश वैष्णव, मनहरण राठौर, अजय विश्वकर्मा, लक्ष्य चतुर्वेदी सहित बैंकों के प्रतिनिधिगण व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण एवं नागरिकगण उपस्थित थे।




