Chhattisgarh

KORBA : कोतवाली पुलिस एवं साइबर टीम की अवैध गांजा तस्कर के विरुद्ध संयुक्त कड़ी कार्यवाही, 4.800 किग्रा गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

कोरबा, 20 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के द्वारा जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध गांजा, शराब एवं नशीली दवाइयों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी निर्देशों के परिपालन में कोतवाली पुलिस एवं साइबर टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए नगर निरीक्षक रूपक शर्मा ने बताया कि दिनांक 19.11.2022 को कोतवाली पुलिस एवं साइबर टीम को जरिए मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति लिंक एक्सप्रेस ट्रेन से कला रंग के बैग में अवैध रूप से गांजा तस्कर कर बिक्री हेतु कोरबा लेकर आ रहा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह से निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी से मार्गदर्शन प्राप्त कर नगर निरीक्षक रूपक के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवं साइबर टीम द्वारा मुखबीर के बताए हुलिया अनुसार व्यक्ति को इमलीडुग्गू रेल्वे फाटक के पास पकड़कर उसके कब्जे से एक काला रंग के बैग मिला जिसकी तलाशी लेने पर उसमें 4.8 किलोग्राम अवैध रूप से गांजा मिला। जिसे आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक ईश्वरी प्रसाद लहरें, आरक्षक अरुण तिर्की, आरक्षक संतोष तिवारी, आरक्षक परमेश्वर कवर एवं साइबर टीम के सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह, वीरेंद्र पटेल, विपिन बिहारी नायक, गंगाराम, एवं योगेश राजपूत की सक्रिय भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button