Chhattisgarh

KORBA:शहर के बीच से ट्रैक्टर और मिनी ट्रक में रेत का परिवहन,छोटे वाहन चालकों को परेशानी

कोरबा,20 मई 2024। शहर के बीच से ट्रैक्टर और मिनी ट्रक में रेत का परिवहन किया जा रहा है। बिना ढके परिवहन से रेत गिरने के साथ उड़ती रहती है। इसकी वजह से छोटे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेत का कंकड़ उड़कर आंखों में पड़ रहा है। शहर का ऐसा कोई मार्ग नहीं है, जहां से रेत परिवहन नहीं होता है। अब तो वीआईपी रोड में मिनी ट्रक भी दौड़ रहे हैं। उस पर पुलिस भी कार्रवाई नहीं करती है। पुरानी बस्ती निवासी बंटी ने बताया कि रेत आंख में पड़ने की वजह से उसे डॉक्टर के पास जाना पड़ा। पहले राखड़ का भी बिना ढके ही परिवहन हो रहा था। इसकी वजह से राखड़ उड़ते रहता था। लेकिन प्रशासन की सख्ती के बाद तिरपाल ढककर परिवहन हो रहा है।

Related Articles

Back to top button