Chhattisgarh

KORBA:रात में सुरक्षा जांच,सुबह फरार हुए बाल अपराधी

0 बाल सम्प्रेक्षण गृह से भागने के बढ़ रहे मामले


कोरबा। विभिन्न अपराधों में शामिल बाल अपराधियों को पुलिस बड़ी मशक्कत से पकड़ कर सुधार गृह में भेजती है, उनमें से कुछ शातिर बालक सुरक्षा में सेंध लगाकर फरार हो रहे हैं। पूर्व में फरार हुए अपचारी बालकों की तलाश तो पूरी नहीं हो सकी है और इस बीच फिर से दो अपचारी बालक फरार हो गए। आश्चर्य की बात यह है कि एक दिन पहले ही बाल सुधार गृह की सुरक्षा की जांच संबंधित अधिकारी ने की थी और इसके चंद घंटे के बाद भाग निकलने की घटना सामने आई है।


जिले के शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह से सोमवार सुबह दो नाबालिग बालक फरार हो गए। कटघोरा और पाली थाना क्षेत्र में हुए अनाचार के मामले में पुलिस ने दो नाबालिक बालक के खिलाफ कार्रवाई की थी। विधि के विरुद्ध संघर्षरत दोनों नाबालिक बालक को सिविल लाइन थाना अंतर्गत रिसदी चौक स्थित बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया था। रोजाना की तरह रात में भोजन बाद बालगृह के दरवाजे को बंद कर दिया गया था। आज सुबह शौच के बहाने बाल संप्रेक्षण गृह के पीछे हिस्से में पहुंचे और शौचालय की दीवार से कूद कर फरार हो गए। घटना के कुछ ही देर पहले सुरक्षा में तैनात नगर सैनिक संतोष केवट राउंड के बाद मुख्य द्वार पर बैठा था और पीछे के रास्ते से घटना हो गई। इन दोनों के फरार होने की जानकारी तब लगी जब काफी देर तक कमरे में नहीं आये। इसकी सूचना बालक के परिजनों को दी गई और बालक के घर पहुंचने पर तत्काल सूचना देने कहा गया।


0 रविवार की रात निरीक्षण हुआ था


बता दें कि घटना से पहले रविवार की रात महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश निरीक्षण के लिए बाल संप्रेक्षण गृह पहुंची थी। उन्होंने बालकों से चर्चा के बाद सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए थे। निरीक्षण के महज कुछ ही घंटे बाद व्यवस्था उजागर हो गई। ऐसा नहीं है कि इस तरह की घटना पहली बार हुई हो, इससे पहले भी अपचारी बालक फरार हो चुके हैं। हाल ही में हुए घटनाक्रम के फरार बालक अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं।

Related Articles

Back to top button