Chhattisgarh

KORBA:मोहि सुल्तानिया ने आईआईटी-जे एडवांस परीक्षा में अच्छा रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया

कोरबा । जिले के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखने वाली मोहि सुल्तानिया ने आईआईटी-जे एडवांस परीक्षा में 6145वीं रैंक हासिल कर कोरबा का नाम रोशन किया है।
मोहि सुल्तानिया श्याम मित्र मंडल कोरबा के पूर्व अध्यक्ष रोहिणी सुल्तानिया की पुत्री और स्वर्गीय अश्वनी सुल्तानिया की पोती हैं।

मोहि सुल्तानिया ने अपनी शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल जमीपाली- एनटीपीसी से प्राप्त की। वह हमेशा से ही पढ़ाई में श्रेष्ठ रही हैं और कक्षा 10वीं में जिला टॉपर रहीं। इसी तरह, कक्षा 12वीं में भी साइंस (पीसीएम) में कोरबा, अंबिकापुर, जांजगीर-चांपा और सक्ती जिले में टॉपर रहीं। मोहि सुल्तानिया ने अपनी कोचिंग कोटा एलेन कोचिंग इंस्टीट्यूट से की।

उन्होंने बताया कि उन्होंने दिन में लगभग 10 घंटे पढ़ाई की और मोबाइल, टीवी से दूर रहीं। उन्होंने अपने गुरुजनों, परिजनों और मित्रगणों के सहयोग और आशीर्वाद को अपनी सफलता का श्रेय दिया है। मोहि सुल्तानिया को उनकी सफलता पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। अंचल के लोगों ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Back to top button