Chhattisgarh

KORBA:पूर्व गृहमंत्री के बेटे का शराब के नशे में हाईवोल्टेज ड्रामा, यात्रियों से की गाली गलौज

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूर्व गृहमंत्री व विधायक ननकीराम के बेटे संदीप कंवर ने शुक्रवार ( friday)को जमकर हंगामा किया। जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर ने शराब के नशे में  बस स्टैंड में यात्रियों से सरे आम गाली गलौज करते रहे।बताया जा है

कि शहर के ट्रांसपोर्ट नगर ( transport nagar) नया बस स्टैंड में शुक्रवार की देर शाम संदीप कंवर के वाहन को किसी बस ने टक्कर मार दी। इस दौरान संदीप कंवर नशे में थे जो बस स्टैंड से गुजरने वाली हर बस के सामने बैठकर हंगामेबाजी करते रहे। हालांकि बाद में लोगों की समझा इसके बाद वह वहां से चले गए।

Related Articles

Back to top button