Chhattisgarh
KORBA:तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आकर बाइक चालक और उसकी मासूम बेटी सहित एक युवक की मौत

कोरबा,17 अक्टूबर । तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आकर बाइक चालक और उसकी मासूम बेटी सहित एक युवक की मौत हो गयी। पत्नी और एक अन्य बच्चे को गंभीर चोट आई है। जानकारी के मुताबिक ग्राम खर्सीपारा-सलिहाभांठा थाना बांगो का निवासी राजा मरपच्ची रविवार की दोपहर पत्नी व बच्चों को ससुराल छोड़ने जा रहा था। ग्राम गुरसिया-जटगा मार्ग पर सलिहाभांठा के समीप एक तेज रफ्तार बोलेरो के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दिया। हादसे में घटनास्थल पर ही राजा मरपच्ची, उसकी 5 साल की बेटी सहित एक युवक की मौत हो गई। राजा मरपच्ची की पत्नी व एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल है।
Follow Us