KORBA:गेवरा क्षेत्र में सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित: दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर जोर

कोरबा,06 अगस्त 2025। डीएमएस खनन बिलासपुर रीजन-01, पश्चिम अंचल जोन नागपुर के तत्वाधान में गेवरा हाउस के गेवरा क्षेत्र के सभागार में सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमके सिंहा, खान सुरक्षा निदेशक खनन बिलासपुर रीजन-01 ए, सुरक्षा निदेशक खनन बिलासपुर रीजन-01 एवं बी भद्रू उप खान सुरक्षा महानिदेशक खनन बिलासपुर रीजन-01 बिलासपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि चिराग जलते रहना चाहिए, धनात्मक सोच रखें और हर एक आदमी को पहचानें और उन्हें सुरक्षा के प्रति जागृत करें।
उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर निरंतर प्रयास कर सुरक्षा संस्कृति की उन्नति और सुरक्षा के नियम, विनिमय, रेगुलेशन, सर्कुलर का अनुपालन करके, सुरक्षा मानकों को अपनाकर गेवरा को देश की नंबर-01 खदान और विश्व स्तर की खदान बनाने के लिए साथ-साथ कदम बढ़ाना होगा।
उप निदेशक बी भद्रू ने अपने उद्बोधन में कहा कि कार्य करने से पहले सुरक्षा के प्रति सोचें। उन्होंने कहा कि सुरक्षित कार्य तरीके पर प्रशिक्षण दिया जाए और पीपीई को ठेकेदार प्रदान करे तथा उनके कर्मचारी उपयोग करे यह सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि ठेकदार प्रतिनिधि अपने कर्मचारियों को ड्यूटी स्थल तक पहुंचाने और वापस छोड़ने हेतु बस की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि एसओपी वितरण किया जाए और सुपरविजन की गुणवत्ता में बृद्धि की जाए।
मुख्य अतिथि मुकेश सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा मंथन में पिछले दुर्घटनाओं के विश्लेषण करें और जो अनुशाशाएँ आई हैं उन्हें लागू करें। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था को विश्लेषण करें और उसे सुदृढ़ करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा संस्कृति और नियम विनिमय और रेगुलेशन, सर्कुलर का पालन करें और सुरक्षा स्टैंडर्ड खदान की बढ़ायें। उन्होंने कहा कि एसओपी पर प्रशिक्षण दें।