नगरपालिका और राजस्व अमला सक्रिय: विजय भवन के सामने जेसीबी से हटाया अतिक्रमण

[ad_1]
बैतूल39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए नगरपालिका और राजस्व अमला सक्रिय हो गया है। सड़क के चौक- चौराहों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया जा रहा है। गुरुवार को बडोरा ओवरब्रिज और भाजपा विजय भवन के सामने से अतिक्रमण हटाया। यहां पर राजस्व और नगरपालिका की टीम ने पहुंचकर पहले लोगों को खुद ही अतिक्रमण हटाने के लिए कहा। कुछ लोगों ने अतिक्रमण खुद ही हटा लिए, लेकिन एक दर्जन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था। इसके बाद टीम ने पहुंचकर अतिक्रमण हटाया।
इस दौरान कुछ दुकानदारों द्वारा सीमेंट से दुकानें अंदर से पक्की कर ली थी, िजसे जेसीबी से हटाया गया। नगरपालिका की टीम ने अस्पताल के सामने से दुकानदारों को दुकानें हटाने के लिए अनाउंस करवाया, लेकिन यहां पर अतिक्रमण हटाने के लिए अमला नहीं पहुंचा। शुक्रवार को इस क्षेत्र का अतिक्रमण हटाया जाएगा। नगरपालिका के राजस्व निरीक्षक ब्रजगोपाल परते ने बताया मुल्ला पेट्रोल पंप से लेकर कोतवाली चौक, स्टेडियम चौक, कॉलेज चौक सहित अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटाया जाना है। इसको लेकर लगातार मुहिम चलाई जा रही है।
यहां पर पहले अनाउंस करवाया जा रहा है ताकि अतिक्रमणकारी खुद ही अपनी दुकानें हटा लें। उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया तो नपा द्वारा अतिक्रमण हटाकर गुमठी जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
Source link