Chhattisgarh

KORBA:एक ही मतदान केंद्र में चार बार खराब हो चुकी ईवीएम मशीन-मतदाता हुए परेशान


कोरबा, 11 फरवरी । छत्तीसगढ़ के 10 नगरीय निकायों में मतदान जारी है। मतदाता बड़े उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। कई जगह ईवीएम मशीन में तकनीकी खामी होने से मतदाता को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, हालांकि व्यवस्था दुरुस्त होने के बाद फिर से मतदान का सिलसिला शुरू हुआ।

लेकिन कोरबा जिले के दीपका नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 13 वीर सावरकर भवन में अब तक ईवीएम मशीन चार बार खराब हो चुकी है, जिसे बनाकर फिर से चालू किया गया है।


बताया जा रहा है कि ईवीएम की खराबी की वजह से मतदान में काफी समय की देरी हुई। खासकर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए बटन दबाने पर पार्षद वाला बटन दबना बंद हो रहा है, जिससे वोटरों को अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनने में समस्या हो रही है। घटना के बाद संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और मशीन को ठीक किया, जिसके बाद मतदान प्रक्रिया फिर से शुरू हो पाई।
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव हेतु मतदान जारी हैं, जिसका परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे। इस बार नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम के माध्यम से कराए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव हो रहे। इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं। इसके अलावा 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों में भी चुनाव हो रहे।

Related Articles

Back to top button