Entertainment

KL Rahul Birthday: अथिया शेट्टी ने पति केएल राहुल को दी रोमांटिक बर्थडे विश, शेयर की बेडरूम फोटो

KL Rahul Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) आज 18 अप्रैल को अपने पति केएल राहुल (KL Rahul) का जन्मदिन मना रही हैं. इंडियन क्रिकेट टीम के बैट्समैन केएल राहुल अब 33साल के हो गए हैं. एक्टर को जन्मदिन पर फैंस और परिवार की ओर से भर-भरकर बधाइयां मिली हैं. ऐसे में भला उनकी पत्नी अथिया शेट्टी कैसे पीछे रहतीं. अथिया शेट्टी ने अपने हसबैंड का स्पेशल डे बड़े रोमांटिक अंदाज में मनाया है. अथिया ने सोशल मीडिया पर केएल राहुल को बर्थडे विश किया है. उन्होंने कुछ अनदेखी रोमांटिक तस्वीरें साझा की हैं. 

अथिया ने ऐसे जताया प्यार
अथिया ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर केएल राहुल के साथ दो तस्वीरें साझा की हैं. पहली फोटो में दोनों को वेकेशन मनाते देखा जा सकता है. फोटो में दोनों शायद तैराकी के बाद आराम करते हुए नजर आ रहे हैं. अथिया ने ब्लैक कलर फ्लोरल स्विमसूट पहनकर सेल्फी क्लिक की. दूसरी तस्वीर में, जो धुंधली है में दोनों एक-दूजे में डूबे हुए हैं. अथिया के कैप्शन में लिखा, “मेरे पूरे जीवन के लिए मेरा पूरा दिल…जन्मदिन मुबारक हो, मेरे सब कुछ .” 

https://www.instagram.com/p/C55o8EgLwX6/?utm_source=ig_web_copy_link

फिल्म निर्माता करण जौहर ने उनकी पोस्ट पर टिप्पणी की, “जन्मदिन मुबारक हो @klrahul !!! आपका साल सबसे अच्छा रहे.” 

सुनील शेट्टी ने दामाद को दिया ढेर सारा प्यार
अथिया के पिता और दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी ने भी अपने दामाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. सुनील शेट्टी ने एक फोटो साझआ करते हुए केएल राहुल को बेस्ट दामाद कहने की कोशिश की है, जिन्हें पाकर वो धन्य महसूस करते हैं. फोटो में उनके बेटे अहान शेट्टी और केएल राहुल सब साथ में आराम फरमा रहे हैं. 

तुमको पाकर धन्य हूं बेटा
तस्वीर शेयर करते हुए सुनील शेट्टी ने लिखा, ”वे कहते हैं कि यह मायने नहीं रखता कि हमारे जीवन में क्या है, बल्कि यह मायने रखता है कि हमारे जीवन में कौन है…आपको अपने साथ पाकर धन्य महसूस कर रहा हूं क्योंकि यह एक ऐसा कनेक्शन है जिसे मैं समझा नहीं सकता…खुश हूं” जन्मदिन राहुल…लव यू बेटा.”

Related Articles

Back to top button