KJS फैक्ट्री श्रमिक नेता हत्याकांड: एक और इनामी आरोपी गिरफ्तार, 10 हजार रुपए लेकर दिया था वारदात को अंजाम

[ad_1]
सतना17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मैहर स्थित अहलूवालिया समूह की केजेएस सीमेंट फैक्ट्री के यूनियन लीडर मनीष शुक्ला की हत्या के मामले में 12वें आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दस हजार रुपए में सुपारी लेकर हत्या जैसी जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी के ऊपर इनाम भी 10 हजार रुपए का घोषित था। इस मामले में केजेएस सीमेंट के एचआर हेड संजय सिंह समेत 11 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
पुलिस के मुताबिक केजेएस सीमेंट के सीटू यूनियन के लीडर मनीष शुक्ला की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी अमित उर्फ दीपू उरमलिया पिता हरवंश उरमलिया निवासी हरदोखर थाना नागौद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मैहर पुलिस ने उसे मैहर के करियापानी से पकड़ा।
वहां वह चोरी छिपे अपने साथियों से मिलने पहुंचा था। मैहर टीआई संतोष तिवारी ने बताया कि आरोपी अमित उर्फ दीपू उरमलिया आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ मारपीट, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों के आधा दर्जन मामले सिविल लाइन, उचेहरा, नागौद और सिटी कोतवाली में दर्ज हैं।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे भी इंटक नेता आत्माराम शुक्ला ने 10 हजार रुपए दिए थे। उसने हरनामपुर बाईपास पर रीशु परिहार और संजीव शुक्ला के साथ मिलकर 19 सितंबर की रात मनीष शुक्ला पर जानलेवा हमला किया था। इस घटना के चार दिन बाद 23 सितंबर को जबलपुर में इलाज के दौरान मनीष शुक्ला की मौत हो गई थी।
बता दें कि केजेएस सीमेंट के सीटू यूनियन के नेता मनीष शुक्ला की हत्या के मामले में पुलिस ने उद्योगपति पवन अहलूवालिया की केजेएस सीमेंट कंपनी के एचआर हेड संजय सिंह और असिस्टेंट मुकेश चतुर्वेदी समेत 11 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। सिर्फ दीपू उरमलिया ही फरार था। वहीं इस मामले में एचआर हेड संजय सिंह के मोबाइल के रिकार्ड की भी जांच की जा रही है।
Source link