Chhattisgarh

भारत जोड़ो यात्रा का आज 89वां दिन, काली तलाई गांव से पदयात्रा पर निकले राहुल गांधी

जयपुर,05 दिसम्बर। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 89वां दिन है. यात्रा अब राजस्थान में प्रवेश कर चूकी है. राहुल गांधी ने काली तलाई गांव से आज की पदयात्रा की शुरुआत की.बता दें कि राहुल गांधी ने कल राजस्थान के झालावाड़ में बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा और आरएसएस से नफरत नहीं करता, पर मैं देश को डरने नहीं दूंगा. महंगाई बढ़ रही है, लेकिन पूरा धन कुछ तीन चार उद्योगपतियों के हाथ जा रहा है. ये सही नहीं है. हम मध्य प्रदेश के नेताओं के साथ चले, अब उन्हें छोड़कर हमें दुख हो रहा है.

लेकिन राजस्थान आकर खुशी है. यात्रा में लंबे मेसेज आते हैं. यात्रा को 7 बजे शुरू होना चाहिए, मुझे मेसेज आया. मैं कहता हूं कि थोड़ी कठिनाई होनी चाहिए. हम 6 बजे चलेंगे. हम 25-26 किलोमीटर चलेंगे. ये सावरकर की पार्टी नहीं है, ये गांधी की पार्टी है. हमें तप करना आता है, हम तकलीफ सहेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि पदयात्रा से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है. जो चीजें हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर या गाड़ी में यात्रा करते समय नहीं समझी जा सकतीं. किसानों से हाथ मिलाने के बाद ही कोई समझ पाता है कि वे क्या कर रहे हैं. यह हेलीकॉप्टर से नहीं सीखा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button