Entertainment

Kiara Advani and Sidharth Malhotra की शादी को लेकर आया नया अपडेट, इस दिन लेंगे सात फेरे

मुंबई ,05 फरवरी I बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को लेकर नया अपडेट आया है। जानकारी के मुताबिक कियारा और सिद्धार्थ की शादी 6 फरवरी को नहीं होगी। दोनों 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेंगे। शादी के बाद उसी दिन कपल ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा।  

सिद्धार्थ और कियारा की नई वेडिंग डेट के साथ उनकी शादी का पूरा शेड्यूल भी सामने आ गया है। लव बर्ड्स सिद्धार्थ और कियारा की आज (5 फरवरी) मेहंदी की रस्म होने वाली है। कियारा अपने हाथों में सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम की मेहंदी सजाएंगी।

पहले ऐसी खबरें आई थीं कि कियारा और सिद्धार्थ की हल्दी और संगीत की रस्में 5 फरवरी को होंगी। लेकिन अब नई जानकारी के मुताबिक, 5 फरवरी को सिर्फ मेहंदी का फंक्शन होगा। संगीत और हल्दी का फंक्शन 6 फरवरी को रखा गया है। इसके बाद 7 फरवरी को शादी और रिसेप्शन पार्टी होगी।

बॉलीवुड के कई सितारे शादी में शामिल होने के लिए जैसलमेर पहुंच चुके हैं। करण जौहर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, शबीना खान समेत कई सेलिब्रिटीज आज दोपहर वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे हैं।

Related Articles

Back to top button