स्व. बलवीर सिंह गौतम स्मृति में खेल उत्सव का आयोजन: क्रिकेट : कृषि संकाय और कला संकाय ने जीते अपने-अपने मैच

[ad_1]
छतरपुरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

सागर रोड स्थित श्री कृष्णा विश्वविद्यालय में स्व. बलवीर सिंह गौतम स्मृति में खेल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कैरम और क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ कुलाधिपति डॉ. बृजेंद्र सिंह गौतम की अध्यक्षता, कुलसचिव विजय सिंह व राजेश विश्वकर्मा मैनेजर द्वारा किया।
क्रीड़ा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि कैरम प्रतियोगिता समन्वयक अनुप्रिया नामदेव, सुमेधा राय, खुशबू सिंह एवं सुरुचि असाटी के मार्गदर्शन में आयोजित की।
इस दौरान संध्या वर्मा ने क्वीन कवर कर प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय दिव्या कुशवाहा व तृतीय स्थान नैन्सी राठौर ने प्राप्त किया। क्रिकेट का पहला मैच कृषि संकाय टीम और फार्मेसी संकाय टीम के बीच खेला। जिसमें कृषि संकाय ने जीत हासिल की। दूसरा मैच पैरामेडिकल संकाय और कला संकाय के बीच खेला, जिसमें कला संकाय ने जीत दर्ज की। इस दौरान उपकुलपति गिरीश त्रिपाठी, डॉ. आनंद चौरसिया, डॉ. प्रणति चतुर्वेदी, डॉ. नीना चौरसिया, मेघना मिश्रा, डॉ. आकाश सिंह, डॉ. विजय चतुर्वेदी, डॉ. आशीष तिवारी, विवेक सिंह, सचिन व्यास, जनसंपर्क अधिकारी डॉ.आलोक अग्रवाल सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।
Source link