बैतूल में रूबरू कार्यक्रम: जनप्रतिनिधियों से सीधे सवाल पूछ सकेगी जनता, वार्ड 16 से 19 और 22 से 25 तक के पार्षद होंगे शामिल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Betul
- The Public Will Be Able To Directly Ask Questions To The Public Representatives, Councilors From Wards 16 To 19 And 22 To 25 Will Be Involved.
बैतूलएक घंटा पहले
जनता की आवाज को मंच देने के लिए दैनिक भास्कर जनप्रतिनिधियों और अफसरों को जनता से रूबरू कराने बैतूल में रूबरू कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसका तीसरा आयोजन रविवार को होगा। इसमें नगरपालिका के जनप्रतिनिधि, अधिकारी शामिल होंगे। इस आयोजन में जनता अपने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों से अपने क्षेत्रों की समस्या को लेकर चर्चा करेंगे।
वहीं मौके पर ही समस्याओं का समाधान करने का प्रयास भी होगा। रूबरू में वार्ड 16 से 19 और 22 से 25 तक के पार्षद शामिल होंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें जनता अपने जनप्रतिनिधियों से रूबरू होगी। आयोजन कुणाल रेस्त्रां सदर में होगा।
ये जनप्रतिनिधि होंगे शामिल
इस आयोजन में नगरपालिका अध्यक्ष 16 चंद्रशेखर वार्ड से पार्वती बारस्कर, 17 भगत सिंह वार्ड से संतोष दीवान, 18 पटेल वार्ड से रेणुका पवन यादव, 19 शास्त्री वार्ड से ओमप्रकाश दीवान, 22 टैगोर वार्ड से नीतेश परिहार, 23 जयप्रकाश वार्ड से शोभा निरापुरे, 24 जाकिर हुसैन वार्ड से नंदिनी तिवारी, 25 रामनगर वार्ड से अशोक नागले शामिल होंगे। आयोजन में नगरपालिका के राजस्व, स्वच्छता और पीडब्ल्यूडी शाखा के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
Source link