Entertainment

Kareena Kapoor ने ली Ranbir Kapoor की चुटकी, पूछा- कब लगा की तुम ‘दाल चावल’ के लिए तैयार हो

Ranbir Kapoor And Kareena Kapoor: करीना कपूर एक बार फिर अपने फेमस टॉक शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ लेकर आ  रही है। बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपने इस शो की शूटिंग भी की थी। वहीं अब इस नए सीजन के पहले एपिसोड का प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमे बेबो के कजिन और एक्टर रणबीर कपूर नजर आने वाले हैं। इस प्रोमो में दोनों भाई-बहन की चीट-चैट और मस्ती नजर आ रही है। इसी बीच रणबीर अपनी लाइफ को लेकर  कई खुलासे करते नजर आ रहे है।

रणबीर कपूर के प्रोमो में पत्नी आलिया भट्ट और बेटी राहा कपूर की बात करते और उनसे जुड़े कई विषयों पर मजेदार खुलासा करते देखा जा रहा है। प्रोमो के शुरुआत में करीना और रणबीर एक दूसरे से गले मिलते है और एक्टर कहते हैं-  “मुझे आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद। यहीं एकमात्र चीज है जिसके बारे में मैं उत्साहित था। साथ ही रणबीर एक्ट्रेस से कहते हैं कि हम केवल काउच पर ही मिलते हैं, क्योंकि उन्होंने अभी तक कोई भी फिल्म साथ में नहीं की है।

रणबीर कपूर के प्रोमो में पत्नी आलिया भट्ट और बेटी राहा कपूर की बात करते और उनसे जुड़े कई विषयों पर मजेदार खुलासा करते देखा जा रहा है। प्रोमो के शुरुआत में करीना और रणबीर एक दूसरे से गले मिलते है और एक्टर कहते हैं-  “मुझे आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद। यहीं एकमात्र चीज है जिसके बारे में मैं उत्साहित था। साथ ही रणबीर एक्ट्रेस से कहते हैं कि हम केवल काउच पर ही मिलते हैं, क्योंकि उन्होंने अभी तक कोई भी फिल्म साथ में नहीं की है।

करीना कपूर खान बातों ही बातों में रणबीर कपूर की चुटकी लेने से भी नहीं चूकीं। इसी बीच एक्ट्रेस ने रणबीर की फिल्म ये जवानी है दीवानी का फेमस डायलॉग ‘दाल-चावल’ पर भी सवाल किया। करीना ने पूछा- “वह कौन सा पल है जब आपको आलिया से यह एहसास हुआ कि मैं दाल चावल के लिए तैयार हूं? इसपर रणबीर ने जवाब दिया कि ‘मैं यह मानना चाहूंगा कि मैं एक अच्छा पति हूं।’  बता दें करीना के इस शो का ये चौथा सीजन है। रणबीर के अलावा कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्ट्रेस शेफाली शाह और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर निहारिका एनएम के अलावा कई सेलेब्स भी नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button