Entertainment

Kantara Chapter 1 BO Day 4- टूट गए सभी रिकॉर्ड्स, चौथे दिन बनी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म, इतनी कमाई

Kantara Chapter 1 Box Office Day 4- ऋषभ शेट्टी जब कांतारा चैप्टर 1 को लेकर काम कर रहे थे तो उनको पता भी नहीं होगा कि ऐसा कुछ होने वाला है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया है और काफी पसंद की जा कही है।फर्स्ट वीक के खत्म होने के बाद जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो इस फिल्म को साल की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बनाने के लिए काफी है। खबरें हैं कि रविवार को इस फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया है।2 अक्तूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 60 करोड़ का कलेक्शन करके ये बता दिया था कि ये लंबी रेस का घोड़ा साबित होने वाली है। फिल्म ने अब तक 200 करोड़ के ऊपर का कलेक्शन कर लिया है।

कांतारा चैप्टर ने सारी भाषाओं को मिलाकर चौथे यानि रविवार को 61 करोड़ रुपये की कमाई की है। कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में मिलाकर कुल कलेक्शन 61.85 करोड़ रुपए हुआ। रिपेर्ट्स की मानें तो शनिवार तक फिल्म ने कन्नड़ में 47.6 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। अब ऐसा कहा जा रहा है कि इस सप्ताह फिल्म नए नए रिकॉर्ड्स बनाना शुरु करेगी। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है।

फिल्म को देखने के बाद क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ की थी और सभी ने 3 से ज्यादा ही स्टार दिए हैं। कुछ का कहना था कि फिल्म बाहुबली से शानदार लग रही हैं। हालांकि इस फिल्म का बजट महज 125 करोड़ है और लोग इसको पहले ही सुपरहिट करवा चुके हैं। फिल्म अब प्रॉफिट पे चल रही है। ऐसा करने वाली ये पहली कन्नड़ फिल्म बन गई है। इसके पहले ऐसा क्रेज यश स्टारर केजीएफ को लेकर देखने को मिला था। हालांकि इसके बाद यश की कोई इतनी बड़ी फिल्म सामने नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button