Chhattisgarh

Kanker : 90 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त

कांकेर। आबकारी विभाग  ने अवैध शराब  रखने और बेचने  वालों के खिलाफ अभियान जारी रखा हैं।    वृत्त कांकेर के अमले ने आरोपी लीलेश जैन, पिता शिवलाल जैन ग्राम सरंगपाल के मकान की तलाशी ली। तलाशी में 50 लीटर और 40 लीटर के जरकीन में 90 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब मिली। आरोपी लीलेश जैन के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा-34(2), 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रद्युमन नेताम, मुख्य आरक्षक उत्तम नाग, आरक्षक दुर्गा प्रसाद पटेल एवं नारायण कुलदीप का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button