Chhattisgarh
Job Alert : आंगनबाड़ी में इन पदों के लिए निकली बम्पर भर्ती, देखें पूरी डिटेल्स
दंतेवाड़ा,22 नवंबर। एकीकृत बाल विकास परियोजना दन्तेवाड़ा अंतर्गत वर्तमान में 01 कार्यकर्ता पद आं.बा. केन्द्र पोन्दुम बटुमपारा एवं 05 सहायिका पद गदापाल रावतपारा, मेटापाल बाजारपारा, तोयलंका कोटवारपारा, तोयलंका पटेलपारा एवं भोगाम कलारपारा रिक्त हैं।उक्त पदों पर विभागीय नियमानुसार नियुक्ति की जानी हैं। इस हेतु संबंधित ग्राम पंचायतों से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से 6 दिसंबर 2022 दिन मंगलवार को संध्या 5.30 बजे तक कार्यालय में सीधे अथवा डाक द्वारा आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। अधिक जानकारी हेतु सभी इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालयीन दिवसों में कार्यालयीन समय पर कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना दन्तेवाड़ा में संपर्क कर सकते हैं। या इस लिंक पर जा कर बाकी की जानकरी एकत्रित कर सकते है
Follow Us