Chhattisgarh
Jindal Plant में भीषण हादसा : गैस पाइप फटने से 5 झुलसे, 2 गंभीर घायल…अस्पताल में इलाज जारी
रायगढ़, 22 नवंबर । जिले के पतरापाली क्षेत्र में स्थित जिंदल स्टील एण्ड पावर प्लांट के डीआरआई टू में अचानक गैस पाइप फट गई. हादसे में वहां काम कर रहे एक दर्जन श्रमिक चपेट में आ गए. जिनमें 5 श्रमिक गैस से झुलस गए. इनमें दो की हालत गंभीर है. पुलिस के अनुसार सभी का इलाज जिंदल के ही ओपी फोर्टिस अस्पताल में किया जा रहा है.
कोतरा रोड़ थाना प्रभारी गिरधारी साव ने इस संबंध में आज बताया कि, यह घटना कल शाम साढ़े 4 बजे की है और डीआरआई टू में काम करने के दौरान अचानक एक गैस पाईप की लाईन फट गई. जो आक्सीजन पाइप लाईन थी. इसके चलते वहां काम कर रहे कुछ श्रमिक झुलस गए हैं. जिन्हें जिंदल प्रबंधन द्वारा ही ओपी फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Follow Us