12दिसंबर से शुरू होगी पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा: बैतूल के किलेदार गार्डन में होगा आयोजन, 7 एकड़ जमीन में बन रहा है पंडाल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Betul
- The Event Will Be Held In The Fortified Garden Of Betul, The Pandal Is Being Built In 7 Acres Of Land
बैतूल43 मिनट पहले
बैतूल में प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा जी की शिव पुराण कथा दिसंबर में आयोजित की जाएगी। कथा के आयोजन को लेकर आज बड़ोरा नागपुर रोड स्थित किलेदार गार्डन में भूमिपूजन और ध्वज स्थापना का कार्यक्रम विधिविधान से किया गया। इस दौरान यहां व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई।
यहां किलेदार परिवार और बाथरे परिवार पं. प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा का आयोजन कर रहा है। पं. प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम को लेकर 2 साल पहले शिक्षक दम्पत्ति संजय बाथरे और श्रीमती रश्मि बाथरे ने सीहोर जाकर पं. प्रदीप मिश्रा से कथा के लिए आग्रह किया था। 2 साल बाद उन्हें तारीख मिली और इसकी तैयारियां शुरू हो गई। यहां 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक श्री मां ताप्ती शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा।

किलेदार गार्डन में होगा आयोजन
प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा के आयोजन को लेकर पिछले लंबे समय से तैयारियां चल रही है। बडोरा से बालाजीपुरम् मार्ग पर ब्रम्हकुमारी आश्रम के पास स्थित किलेदार गार्डन में आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर मुख्य जजमान राजा ठाकुर ने बताया कि अभी 7 एकड़ जमीन में तैयारियां शुरू हो रही है। इसके साथ ही 8 एकड़ जमीन सुरक्षित है। शिव भक्तों की संख्या बढ़ने पर उस जमीन पर भी पंडाल लगाकर बैठने की व्यवस्था की जाएगी। लगभग डेढ़ लाख शिव भक्तों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।

भोजन,पार्किंग,स्नान की रहेगी व्यवस्था
पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा सुनने के लिए देश के कोने-कोने से भक्तों के आने की संभावनाएं हैं। स्थानीय स्तर पर भी बड़ी संख्या में शिव भक्त कथा सुनने के लिए पहुंचेंगे। ऐसी स्थिति में वाहनों की पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। लगभग 35 एकड़ जमीन में यह व्यववस्था रहेगी। इसके अलावा बाहर से आने वाले शिव भक्तों के लिए भोजन शाला का इंतजाम भी किया गया है। अलग-अलग स्थानों पर शौचालय और स्नान के लिए भी व्यवस्था की गई है। पूजा सामग्री बिक्री के लिए दुकानों के लिए जगह चिन्हित कर दी गई है।

चिकित्सा सुविधा भी रहेगी
पं मिश्रा की शिव महापुराण के विशाल आयोजन को लेकर आयोजकों ने सभी तरह की व्यवस्थाएं करने की तैयारियां शुरू कर दी है। व्यवस्थाओं में प्रशासन के सहयोग की भी अपेक्षा की गई है। आयोजन को लेकर आशु किलेदार का कहना है कि कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी। अगर किसी को स्वास्थ्य खराब होता है तो उनको चिकित्सा सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी।
Source link