खंडवा में 8 साल की बच्ची से छेड़छाड़: स्कूल से घर जा रही मासूम को चॉकलेट दिखाकर गंदी हरकत, आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]
खंडवा8 घंटे पहले
खंडवा में 8 साल की मासूम से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बच्ची स्कूल से घर जा रही थी, तभी रास्ते में आरोपी ने चॉकलेट दिखाई और पास बुलाया। फिर हाथ पकड़कर एक सूने मकान की तरफ ले जाने लगा। बच्ची ने हाथ छुड़ाया और वापस स्कूल की तरफ भागी। थाना पंधाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया।
घटना 3 नवंबर के दिन बोरगांव चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम डोंगरगांव की है। नाबालिक बच्ची के साथ गांव के मुन्ना उर्फ नवाब पिता परमल ने छेड़छाड़ की। टीआई रमेश गवले ने बताया बच्ची के साथ गांव के ही मुन्ना पिता परमल ने छेड़छाड़ की। बच्ची ने जोर से चिल्लाई तो मुन्ना ने बच्ची को छोड़ दिया और धमकाने लगा। यह तब हुआ जब लंच टाइम में बच्ची स्कूल से अपने घर जा रही थी। आरोपी ने चॉकलेट का लालच दिया था।
बच्ची ने अपनी मां को आपबीती बताई। तब मां ने आरोपी के घर जाकर पूछने का प्रयास किया तो वह नहीं मिला। दो दिन बाद घर पर मिला, बच्ची के साथ ऐसा क्यूं किया यह पूछा तो गाली-गलौज करने लगा। पीड़िता शिकायत पर पंधाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।
Source link