Janjgir News : सेमेस्टर परीक्षा में रिचेकिंग की माँग को लेकर NSUI विधानसभा अध्यक्ष आकाश तिवारी ने शुरू की भूख हड़ताल

जांजगीर/चांपा, 14 मार्च । शहीद नंदकुमार पटेल विश्विद्यालय द्वारा जारी जारी कीए गए नतीजो से नाराज छात्रो का रोष थम ने का नाम नही ले रहा है। ज्ञापन, विश्विद्यालय का घेराव के बाद अब Nsui के बैनर तले विधान सभा अध्यक्ष आकाश तिवारी ने छात्रहित मे निर्णय न आने तक भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।

ज्ञात हो जबसे विश्विद्यालय ने परिणाम जारी किया है तबसे संबंधित कालेजो के छात्र अलग अलग संगठनो के जरिए अपनी बात कुलपति के समक्ष रख चुके है, परंतु विश्विद्यालय द्वारा कोई भी सकरात्मक पहल न किए जाने से छात्रो के साथ साथ उनके पालको मे भी नाराजगी देखी जा सकती है, कुछ बच्चों ने तो अपनी मांग को लेकर न्यायालय तक जाने का निर्णय लिया है।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष कमल सिंह मरावी, लक्ष्मी कांत बरेठ, जितेंद्र दिनकर, अजय चौहान, अमन तिवारी, संजीव साहू, राहुल बरेठ, सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।