Chhattisgarh

बेमेतरा कलेक्टर ने मीडिया इकाइयों को पेड न्यूज और विज्ञापन के आकलन के दिये जरूरी टिप्स

बेमेतरा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 के तहत जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। इसे लेकर कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन व अनुवीक्षण (एमसीएमसी) के सदस्यों एवं नोडल सहायक नोडल एवं कर्मचारियों की बैठक ली। 

इस दौरान बैठक में उन्होंने सोशल मीडिया के कार्यों के बारे में बारीकी से बताया और जरूरी टिप्स दिये। पेड न्यूज और विज्ञापन के सटीक आंकलन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन भी सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखें हुए है। आपत्तिजनक पोस्ट मिलने पर कार्रवाई की जा रही है। बैठक में एमसीएमसी सदस्य अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुरुचि सिंह, सदस्य सचिव शशिरत्न पाराशर सहायक संचालक जनसंपर्क, सहायक नोडल अधिकारी सहायक सूचना अधिकारी राहुल बघेल, जिला समन्वयक प्रियंका ठाकुर सहित एमसीएमसी के विभिन्न प्रचार इकाइयों के कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर एल्मा ने प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एफएम रेडियो, सोशल एवं अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म में पेड न्यूज के आंकलन के बारे में बताया एवं उन्होंने सतत निगरानी करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि कोई भी अभ्यर्थी बिना एमसीएमसी की अनुमति से विज्ञापन, होर्डिंग, पम्पलेट आदि के प्रदर्शन के लिए विधिवत एमसीएमसी के अनुमति के बाद ही प्रकाशन या प्रदर्शन करेंगा। इसके लिए अभ्यर्थी को विधिवत आवेदन प्रस्तुत करना होगा। आप भी समयसीमा में आवेदन को अनुमति के लिए प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर ने बारी-बार से सभी अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय लिया।  

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर कमलेश दुबे सहायक प्राध्यापक और कमलेश शर्मा ने प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया पर पेड न्यूज आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि पेड न्यूज और भ्रामक न्यूज में क्या अंतर है और उसकी पहचान कैसे करें। इसके बारे में भी बताया।

Related Articles

Back to top button