Chhattisgarh

लगातार हो रही रेप की घटना और बढ़ते अपराधों के विरोध में NSUI ने निकाली मशाल यात्रा

स्कूल पढ़ने वाली 4 साल की बच्ची से छेड़छाड़, भिलाई में युवती और राजधानी में अधेड़ महिला के साथ गैंगरेप का मामले को NSUI कार्यकर्ताओं ने मशाल रैली निकालकर जताया विरोध

8 महीने की भाजपा सरकार में 800 से ज्यादा रेप की घटनाएं, सरकार केवल दर्शक बनी है- नीरज पांडेय

छग में बीजेपी की सरकार ने ये साबित किया कि इनके शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं- नीरज पांडेय

रायपुर, 31 अगस्त। भिलाई स्टील प्लांट के डीपीएस स्कूल में 4 साल की बच्ची से छेड़छाड़, प्रदेश में लगातार हो रही रेप/अनाचार की घटनाएँ और लगातार बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ शनिवार शाम को NSUI कार्यकर्ताओं ने मशाल यात्रा निकली। NSUI प्रदेश नीरज पांडेय के नेतृत्व में गांधी मैदान कांग्रेस भवन से गांधी प्रतिमा आज़ाद चौक तक मशाल लेकर निकले छात्र और एनएसयूआई कार्यकर्ता।

NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा कि डीपीएस स्कूल में 4 साल की अबोध बच्ची के साथ हुई छेड़छाड़ की गंभीर घटना बेहद दुखद है। नियमानुसार पहले इस मामले में एफआईआर होनी थी उसके बाद जांच किया जाना था। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड के सामने बच्ची का परीक्षण क्यों नहीं करवाया? इस पूरे मामले में एसपी का बयान भी बेहद ही गैर जिमेदाराना तथा आरोपियों को बचाने वाला है।

हाल ही में 24 घंटे के अंदर राजधानी के बस स्टैंड में अधेड़ महिला और भिलाई में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आयी लेकिन पुलिस आरोपियों को अभी तक नहीं पकड़ पाई है।

Related Articles

Back to top button