Chhattisgarh

BILASPUR NEWS : भारत रत्न बाबा साहेब डाँ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर SECL में श्रद्धासुमन अर्पित किया गया

बिलासपुर, 6 दिसंबर । एसईसील मुख्यालय प्रांगण में आज भारत-रत्न बाबा साहेब डाँ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डाँ. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना परियोजना) श्री एस.के. पाल, निदेशक (वित्त) जी श्रीनिवासन, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) श्री ए.के. सक्सेना, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों, सिस्टा प्रतिनिधियों की उपस्थिति में श्रद्धासुमन अर्पित कर स्मरण किया गया।


कार्यक्रम के प्रारंभ में डाँ. भीमराव अम्बेडकर एवं गौतम बुद्ध के चित्र के समीप उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्ज्वलित किया गया उपरांत पुष्पमाला अर्पित किया गया।इस अवसर पर एसईसीएल मुख्यालय प्रांगण स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा में उपस्थित अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डाँ. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना परियोजना) श्री एस.के. पाल, निदेशक (वित्त) जी श्रीनिवासन, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए.के. सक्सेना, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों, सिस्टा प्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर सुनील मेश्राम एवं साथियों ने महात्मा गौतम बुद्ध, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के चित्र के समीप ’’बुद्ध वंदना’’ व ’’पंचशील पाठ’’ किया ।

Related Articles

Back to top button