Janjgir Crime : अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर, 19 अप्रैल । जिले की पामगढ़ पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपी के कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया । आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही । आरोपी प्रदीप भारद्वाज उम्र 39 वर्ष निवासी बोरसी थाना पामगढ़ को न्यायिक रिमांड में भेजा गया ।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है थाना पामगढ़ पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बोरसी निवासी प्रदीप भारद्वाज उम्र 39 वर्ष अपने कब्जे में महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है जिस पर रेड कार्यवाही किया गया, आरोपी प्रदीप के कब्जे से बिक्री हेतु अवैध रूप से महुआ शराब रखा मिला, जहाँ आरोपी के कब्जे से 02 प्लास्टिक जरीकेन में भरा अवैध महुआ शराब 30 लीटर बरामद किया गया।
जिस पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 150/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को 18.04.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक सनत कुमार मांत्रे सहायक उपनिरीक्षक निलमणि कुसुम, आरक्षक रज्जू रात्रे,संदीप डहरिया एवम थाना स्टाफ का योगदान रहा।