Chhattisgarh

Janjgir Champa Police ने राज्य एवं दीगर राज्यो से किया 125 नग मोबाइल बरामद, मोबाइल पाकर आम नागरिकों के चेहरे में आयी मुस्कुराहट….

जिले के आम नागरिकों द्वारा अपनी एंड्रॉइड फोन के गुम होने की सूचना थानों में दिया गया था, जिसका पता तलाश व खोजबीन साइबर सेल जांजगीर द्वारा किया जा रहा था।

➡ जिले में आम नागरिकों के मोबाइल गुम की सूचना पर सायबर सेल द्वारा कुल 125 एंड्रॉइड मोबाइल सेट बरामद किया गया।

➡ अभियान के तहत जांजगीर चाम्पा जिले के अलावा बिलासपुर, कोरबा,रायगढ़,रायपुर,दुर्ग,बलरामपुर तथा मध्यप्रदेश ,उत्तर प्रदेश,आन्ध्रप्रदेश,बिहार,झारखंड एवम अन्य स्थानों से गुम मोबाइलो को बरामद किया गया।

➡ बरामद 125 विभिन्न कंपनियों के मोबाइलों की कीमत करीबन 18 लाख रुपये है।

➡ सायबर सेल जांजगीर द्वारा जिले में गुम हुए मोबाइल की सूचना को सभी थाना/चौकी से एकत्र कर बरामद करने का अभियान चलाया गया।

➡ आम नागरिकों को अपने मोबाइल फ़ोन मिलने की कोई उम्मीद नही थी लेकिन सायबर सेल की तकनीकी सहायता से बरामद कर नागरिको को वापस करने से जांजगीर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किये।

➡ आम नागरिकों से अपील है की अपने मोबाइल को सम्हाल कर रखे यदि गुम या चोरी होती है तो तत्काल दस्तावेज के साथ थाना जाकर सूचना देवे।

➡ ज्यादातर मोबाइल हाट बाजार, मेला, मंढई में गुम होते है ऐसे जगहों पर अपने मोबाइल का उपयोग ध्यान से करे।

➡ साथ ही यदि किसी व्यक्ति को रास्ते मे कोई मोबाइल गिरा हुआ मिले तो उसे तत्काल नजदीकी थाने में जमा करे और अच्छे नागरिक होने का परिचय दे।

➡ कोई दुकानदार बिना बिल दिये जिसमे imei न लिखा हो उसे कतई न खरीदे हो सकता है वो मोबाइल चोरी का हो या किसी अन्य घटना में उपयोग किया गया हो, यदि इस तरह के कृत्य में शामिल होना पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही किया जाता है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, सउनि मुकेश पाण्डेय, प्रआर. मनोज तिग्गा, बलबीर सिंह, आर. विवेक सिंह, सिदार सिंह पैकरा सायबर सेल जांजगीर चाम्पा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button