Chhattisgarh

Janjgir Champa : सड़क पर ऐसी हालत में मिली महिला की लाश, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

जांजगीर चांपा, 28 मार्च । जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के सिलादेही गांव में अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। दरअसल, मौहाडीह गांव की बुजुर्ग महिला भूरीबाई पटेल, मानसिक रूप से कमजोर थी।

देर रात वह घर से अकेली निकल गई थी। इस दौरान बुजुर्ग महिला मुख्य मार्ग तक पहुंच गई थी और फिर उसे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। फिलहाल पुलिस  मामले में जांच कर रही है। 

Related Articles

Back to top button