Chhattisgarh

Janjgir-Champa : शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जाजगीर चांपा ,15 फरवरी I पीड़िता ने थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी अमृत सराफ मूल निवासी बलौदा हाल दीपका जिला कोरबा पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया था। प्रकरण के मुख्य आरोपी अमृत सराफ को दिनांक 20/1/2023 को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। प्रकरण का सह आरोपी आकाश उर्फ अक्की सराफ उम्र 27 वर्ष निवासी बलौदा घटना दिनाँक से फरार था आरोपी आकाश सराफ उम्र 27 साल निवासी श्याम बाजार बलौदा जिला जांजगीर को दिनांक 14/2/2023 को गिरप्तार कर माननीय विशेष न्यायधीश एसएसटी एक्ट के न्यायालय जांजगीर में ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर पेश किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में सविता दास वैष्णव प्र. आर. रेखराज ध्रुव एवं रामकृष्ण खैरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button