Chhattisgarh

Janjgir-Champa : शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी चढ़ा, पुलिस के हत्थे…

जांजगीर चांपा,18 फरवरी I प्रार्थी वकील कुमार निवासी सहरवा थाना जल्ले जिला सहरसा बिहार हाल मुकाम गंगाजल थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ठेकेदार शुभांकर कुमार मुख्या द्वारा ग्राम गंगाजल में स्कुल के पास पानी टंकी बनाने का काम लिया है जिसमें वह लेबर का काम करता है। दिनाँक 17 फरवरी 23 को ग्राम गंगाजल का सुरेश यादव प्रार्थी तथा इसके साथी मजदुर अजय कुमार मुख्या से शराब पीने व मुर्गा खाने के लिए एक- एक हजार रुपये की मांग किया प्रार्थी एवं उसके साथी द्वारा पैसा देने से इंकार करने पर आरोपी द्वारा अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी सुरेश यादव के विरुद्ध अपराध क्रमांक अप. क. 59 / 23 धारा 327,294,506 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी सुरेश यादव उम्र 43 वर्ष निवासी गंगाजल को दिनांक 17.02.23 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

आरोपी को गिरफ्तार करने में उनि बी एन बनाफर,सउनि एच एल एक्का,आरक्षक दिलीप कश्यप,बलराम यादव एवं गोपेश्वर पटेल की भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button