Chhattisgarh

बोलबंम कांवरिया संघ ने हरदीबाजार बस स्टैंड स्थित सप्तदेव मंदिर प्रांगण में बांटा खीचड़ी,खीर-पुड़ी प्रसाद

हरदीबाजार,28 अगस्त I हरदीबाजार बोल बंम कांवरिया संघ के तत्वावधान में बस स्टैंड स्थित सप्तदेव मंदिर प्रांगण में सावन सोमवार के अंतिम आठवां सोमवार पर खीचड़ी,खीर-पुड़ी प्रसाद का वितरण किया गया,बोल बंम कांवरिया संघ हरदीबाजार के द्वारा पूरे सावन मास में कनकी,पिथमपुर महादेव मंदिर प्रांगण में भी खीर- पूड़ी प्रसाद का वितरण किया गया है,गांव व क्षेत्र के लोगों बड़ी संख्या में आकर प्रसाद ग्रहण किया ।

इस आयोजन में पंकज ध्रुवा,विक्की जायसवाल,बजरंग यादव,नरेंद्र अहिर का विशेष सहयोग रहा वहीं जिलापंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल,समाज सेवी अजय दुबे, जगदीश अग्रवाल,विनय चंद्राकर,राजाराम राठौर,विनोद उपाध्याय,निलेंद्र राठौर, संजय कैवल्य, सिद्धार्थ यादव,चंद्रिका प्रजापति,बबला मरकाम, शुभम् जायसवाल,विकास डिक्सेना,रमेश राठौर,निरज जायसवाल,धन्जय जायसवाल,बाली,निवेश निर्मल कर,जितेंद्र राठौर,दीपक जायसवाल,रामशरण राठौर,आकाश जायसवाल, प्रमीला कंवर,रामेश्वरी कंवर,शकुंतला कंवर,मनीषा सहित सभी ने खीचड़ी,खीर-पुड़ी प्रसाद वितरण किया और ग्रहण भी किया ।

Related Articles

Back to top button