Chhattisgarh

Janjgir-Champa : यातायात पुलिस के द्वारा की जा रही लगातार वाहनो पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही

जांजगीर-चांपा ,13 फरवरी I यातायात व्यवस्था में सुधार लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस द्वारा लगातार मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 42 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई जिसमें मो.सा. मे तीन सवारी चलने वाले 03 वाहन के चालकों से 900 रूपये, वाहन को हेड लाइट आधा काला नही पाये गये 11 वाहन के चालको से 3300 रूपये, बिना रिफ्लेक्टर के वाहन चलाते पाये जाने पर 11 वाहन के चालको से 3300 रूपये, वाहन का नम्बर प्लेट अस्पष्ट होने के 01 वाहन के चालको से 300 रूपये, अवैधानिक रूप से नो पार्किंग में वाहन खड़ी करने वाले 12 वाहन के चालको से 3600 रूपये, प्रतिबंधित मार्ग में वाहन प्रवेश करने वाले 01 वाहन के चालक से 2500 रूपये, सीट बेल्ट नहीं लगाना 01 वाहन के चालक से 500 रूपये, मौके पर मो0सा0 का काजात पेश न करना 01 वाहन से 300 रूपये, वाहन की बाड़ी से उपर माल भरना 01 वाहन से 300 रूपये कार्यवाही कर समन शुल्क वसूल किया गया है।

वाहन चालको को भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने, प्रतिबंधित मार्ग में वाहन प्रवेश नही करने, अपने वाहन में नम्बर प्लेट स्पष्ट रूप से अंकित करने, मो.सा. मे तीन सवारी नहीं चलने, अपने वाहन के आगे पीछे रिफ्लेक्टर लगाने, निधारित पार्किंग स्थल में ही अपने वाहन को खड़ी करने अपने वाहन का कागजात साथ रखकर चलने की समझाईस दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button