Chhattisgarh

JANJGIR CHAMPA : बाल अधिकारों के उचित संरक्षण हेतु आयोग द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नंबर

जांजगीर-चांपा 13 अक्टूबर । छत्तीसगढ़़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण अयोग द्वारा बाल अधिकारों के उचित संरक्षण हेतु किसी भी प्रकरण की जानकारी देने, महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने या शिक्षा के अधिकार के हनन संबंधी शिकायत दर्ज कराने हेतु टॉल फ्री सेवा टेलिफोन नंबर 1800-233-0055 जारी किया गया है। इस टॉल फ्री नंबर पर 24×7 अर्थात चौबीस घंटे सातों दिवस सतत निर्बाध रूप से उपलब्ध है।

उक्त नंबर पर बाल विकास से जुडे किसी भी प्रकार की सुचनाएं या प्रकरण की जानकारी दी जा सकती है साथ ही किसी भी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने या शिक्षा का अधिकार के हनन संबंधी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। आयोग द्वारा टॉल फ्री नंबर का ब्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए ग्रामीण स्तर एवं प्रत्येक शाला में बच्चों को जानकारी देने, आश्रम, छात्रावास सहित अन्य रहवासी संस्था में उक्त नंबर को प्रदर्शित कराने का आग्रह किया गया है।

Related Articles

Back to top button