Chhattisgarh

Janjgir-Champa : बलवा के फरार 02 आरोपियो को गिरफ्तार करने में बलौदा पुलिस को मिली सफलता

जांजगीर-चांपा,15 फरवरी I प्रार्थिया ने 27.12.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि संजीव कुमार सांडे एवं अन्य सभी निवासी बिरगहनी थाना बलौदा के द्वारा 25.12.2022 को एक राय होकर रात्रि मे घर के दरवाजा कुंडी को तोड़कर घर में घुसकर गाय खोजने के बात को लेकर जान से मारने कि धमकी देकर अश्लील गाली गलौज कर हाथ मे रखे डण्डा पत्थर ईंट से मुझे व मेरे घर के अन्य सदस्य को मारपीट किया है तथा प्रार्थीया को बुरी नियत से छेडखानी किये जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 502 / 22 धारा 147, 149, 323, 354,458,509 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण में पूर्व में 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है एवं आरोपी संजीव कुमार साण्डे उम्र 26 वर्ष एवं विवेक कुमार साण्डे उम्र 24 वर्ष दोनो निवासी बिरगहनी घटना दिनांक से फरार थे जिनको 14.02.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त आरोपीगण के विरुद्ध थाना बलौदा में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा उप निरी.गोपाल सतपथी,सउनि संजय शर्मा,प्रमोद महार का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button