लोरमी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16 घंटे में हत्या के प्रयास के आरोपी चार युवक और दो नाबालिग गिरफ्तार

मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में लोरमी पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले का मात्र 16 घंटे में खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दो अपचारी बालकों को भी हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो चाकू, एक लोहे की रॉड, मोटरसाइकिल और एक ऑटो जब्त किया है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटित के मार्गदर्शन में की गई।
थाना लोरमी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 03 महामायापारा निवासी प्रार्थी कमल कश्यप (28 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका छोटा भाई सोम कश्यप और चचेरा भाई कुश कश्यप लोरमी में अलग-अलग स्थानों पर गुपचुप का ठेला लगाते हैं। 28 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 6:15 बजे प्रार्थी कमल अपने भाइयों को लेने गया था। इसी दौरान रानीगांव मेन रोड स्थित किराना दुकान के पास पहले से मौजूद विशाल ध्रुव, प्रेम सारथी और उनके अन्य साथी, जो एक ऑटो और मोटरसाइकिल से पहुंचे थे, ने रास्ता रोक लिया। इन लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते अश्लील गाली-गलौज करते हुए लोहे की रॉड, ब्लेड और चाकू से सोम कश्यप पर हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव करने आए कुश कश्यप के हाथ में भी रॉड से चोट लगी।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 604/2025 दर्ज किया गया, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराएं 296, 351(2), 115(2), 126(2), 109, 191(2), 191(3), 61(2) एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। लोरमी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान की और महज 16 घंटे में उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में विशाल ध्रुव पिता मनीराम (21 वर्ष), प्रेम सारथी पिता नंदकुमार सारथी (21 वर्ष), छोटू ध्रुव पिता मनीराम (19 वर्ष) निवासी वार्ड क्र. 03 महामायापारा लोरमी, और अरुण अनंत पिता गोपालदास अनंत (19 वर्ष) निवासी सेमरिया शामिल हैं। साथ ही दो अपचारी बालकों को भी हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पूछताछ में आरोपियों ने पूर्व में हुई मारपीट की रंजिश को लेकर हत्या की नियत से हमला करने की बात स्वीकार की।
गिरफ्तारी के बाद लोरमी पुलिस ने आरोपियों का शहर में पैदल जुलूस निकालकर अपराध के खिलाफ सख्त संदेश दिया। इसके बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस पूरे प्रकरण के खुलासे में उपनिरीक्षक सुंदरलाल गोरले, प्रधान आरक्षक शेषनारायण कश्यप, आरक्षक नरेश यादव, देवीचंद नवरंग, राजू साहू, युगल किशोर उपाध्याय, कवि टोप्पो, हेमसिंह और परमेश्वर जांगड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मुंगेली पुलिस ने एक बार फिर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए यह साबित किया है कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।




