Chhattisgarh

Janjgir Champa: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड पहुँच कर घटनास्थल का किया निरीक्षण

0 घायलों से मुलाकात कर जाना हाल, बेहतर उपचार के दिए निर्देश

जांजगीर चांपा 12 अप्रैल 2025/ चांपा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में फर्नेस में दुर्घटना होने से कार्य कर रहे मजदूर घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री आकाश छिकारा और पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला मौके पर पहुंचे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्लांट प्रबंधन से पूरी जानकारी ली।

कलेक्टर एवं एसपी ने घायलों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। कलेक्टर श्री छिकारा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में कोई कमी न रहे और हरसंभव बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है,जहां उनका इलाज जारी है।

दुर्घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, एसडीएम चांपा श्री सुमित बघेल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button