Chhattisgarh

Janjgir Champa: कनाई गांव में दर्दनाक हादसा, कुएं में गिरने से दो मासूम बहनों की मौत, गांव में पसरा मातम

जांजगीर-चांपा जिले के कनाई गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां खेलते समय दो मासूम बच्चियां कुएं में गिरने से मौत का शिकार हो गईं। मृत बच्चियों की पहचान प्रिंसी सूर्यवंशी (4 वर्ष) और अस्मिता सूर्यवंशी (5 वर्ष) के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चियां घर के पास खेल रही थीं तभी अचानक पास स्थित कुएं में जा गिरीं। गिरने के बाद वे पानी में डूब गईं और जब तक ग्रामीणों को घटना का पता चला, दोनों काफी पानी निगल चुकी थीं।

घटना की खबर फैलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चियों को कुएं से बाहर निकाला। तुरंत उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

मासूम बच्चियों की अचानक मौत से परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।स्थानीय पुलिस ने मामले में पंचनामा कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button