Chhattisgarh

Janjgir-Champa : आकृति महिला मंडल ने मनाया मातृ-पितृ पूजन दिवस

जांजगीर 17 फरवरी I अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा के आवासीय परिसर में आकृति महिला मंडल (सीनियर क्लब) द्वारा मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक ने महिला मंडल के कार्यक्रय की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारे संस्कार व परवरिश को दशाते हैं। मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा एवं आकृति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता बंजारा द्वारा माता-पिता की पूजा-अर्चना कर श्रीफल एवं शाल भेंटकर सम्मान किया गया।

इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी दादा-दादी व नाना-नानी की आरती उतारकर उनके सिखाए संस्कारों का पालन करते हुए माता-पिता का आशीर्वाद लिया। अध्यक्ष श्रीमती बंजारा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का सम्मान करते हुए उन्हें उपहार भेंट किया गया। इस अवसर पर महिला मंडल की उपाध्यक्ष अर्निका लकरा, नीना तिवारी, चारूलता देवांगन, लता कोसरे, सचिव दीपा साहा, सहसचिव सुषमा तारेंद्र, कोषाध्यक्ष पूनम कश्यप, की्रड़ा सचिव सुमन ठाकुर, सांस्कृतिक सचिव नीतू देवदत्त, डॉ. एमआर स्नेही, डॉ. आरके साहू, डॉ.इंदु साहू उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button