Chhattisgarh

Janjgir-Champa : अपर कलेक्टर ने बम्हनीडीह विकासखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर और स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

जांजगीर-चांपा ,25 फरवरी I कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के दिशानिर्देशन में अपर कलेक्टर एस पी वैद्य ने आज बम्हनीडीह विकासखंड के कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालय, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, पोषण पुनर्वास केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर ने ग्राम बिर्रा के कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालय में बालिकाओं की उपस्थिति, भोजन व्यवस्था, आवासीय व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं नियमित रूप से सुनिश्चित रखे जाने के निर्देश दिए।

ग्राम तालदेवरी स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में निरीक्षण किए जाने पर वहा पदस्थ आरएचओ और सीएचओ का नियमित उपस्थित ना होना, उपस्थिति पंजी और ओपीडी पंजी संधारित न किए जाने पर संबंधित आरएचओ और सीएचओ के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बम्हनीडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ की उपस्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में पुराने कबाड़ सामग्री अस्त-व्यस्त पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को जल्द से जल्द अनुपयोगी सामग्रियों का डिस्मेंटल कराए जाने के निर्देश दिए।

बिर्रा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के दौरान वहा पदस्थ चिकित्सक का एमडी करने के लिए 3 साल की अवधि के लिए अवकाश पर होने की जानकारी प्राप्त होने पर अपर कलेक्टर ने तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को फोन कर उक्त स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की पदस्थापना जल्द से जल्द कराए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अपर कलेक्टर द्वारा पोषण पुनर्वास केंद्र और आदिम जाति कल्याण विभाग के बालक छात्रावास का भी निरीक्षण किया गया। पोषण पुनर्वास केंद्र की व्यवस्था अच्छी पाई गई। अपर कलेक्टर ने बालक छात्रावास में दर्ज बच्चों की संख्या अनुसार उपस्थिति नही पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधीक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री विक्रांत अंचल, तहसीलदार तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button