Chhattisgarh
Janjgir-Champa : अपर कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण

जांजगीर चांपा 5 मई I कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में अपर कलेक्टर एसपी वैद्य ने निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के भवनों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर ने जिले के नवागढ़, शिवरीनारायण, भैंसों, पामगढ़, डोंगाकोहरौद में बनाये जा रहे निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण किया।

उन्होंने विधालय के निर्माणधीन कक्षाओं की संख्या के बारे में जानकारी ली ,विधालय भवन का निर्माण ,शौचालय की व्यवस्था एवं पेयजल की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद विधालय का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक एवं समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी , एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Follow Us